पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने किया थाना कटंगी का निरीक्षण*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने किया थाना कटंगी का निरीक्षण*

सौर्य भारत लाईव/

*👉कहा आगामी दिनों में पडने वाले त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये विध्नसंतोषी तथा सक्रीय गुण्डा एवं चाकूबाज के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये करें जिला बदर, एन.एस.एस. की प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही*

*👉 जिन्होंने बंध पत्र का उल्लंघन किया गया है उन सभी के विरूद्ध 122 जा.फौ. के तहत करें कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)’दिनॉक 28-9-2024 को थाना कटंगी पहुंचे। आपने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), श्री आदित्य पटले (भा.पु.से.), एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर तथा थाना प्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपध्याय की उपस्थिति में हवालात, मालखाने का निरीक्षण करते हुये थाने में संधारित किये जाने वाले रिकार्ड का अवलोकन कर चैक किया कि थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टर अपडेट हैं कि नहीं ,इसके साथ ही अधिक समय से लंबित अपराधों की डायरियों का पर्यवेक्षण करते हुये अपराध के शीध्र निकाल के सम्बध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आपने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गाे के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाएं , इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिये।
आपके द्वारा आदेशित किया गया कि आगामी दिनों में पडने वाले त्योहार नवरात्रि, दषहरा, दीवाली, गुरूनानक जयंती एवं क्रिस्मस पर्व को दृष्टिगत रखते हुये विध्नसंतोषी तथा सक्रीय गुण्डा एवं चाकूबाज के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये जिला बदर, एन.एस. की प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये जिन्होंने बंध पत्र का उल्लंघन किया गया है उन सभी के विरूद्ध 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की जाये।
आपने निर्देशित किया छोटी सी घटना की जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें, हमारी कार्यवाही निश्पक्ष होना चाहिये हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। आपकी कार्यवाही से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो तथा असमाजिक तत्वों/गुण्डे बदमाशों में पुलिस का खौफ होना चाहिये।
आपने थाने में उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों से उनके एवं उनके परिवार का स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल जाना एवं कहा कि किसी भी प्रकार की यदि कोई समस्या है तो मुझे तत्काल बताएं आपकी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जावेगा।

Shourya Bharat Live
Author: Shourya Bharat Live

सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939

Leave a Comment

और पढ़ें

*पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरिक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आई.एस.ओ. सर्टिफिकेट हेतु अनिवार्य मानकों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर जबलपुर जिले के 16 थानों को मिला ‘‘आई.एस.ओ सर्टिफिकेट’’*

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool