सौर्य भारत लाईव/
थाना डूंडासिवनी पुलिस टीम के द्वारा 07 जुआरियो के विरूध्द की गई कार्यवाही।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार मेहता के व्दारा ताश के पत्तो पर रुपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत का खेल खेलने वाले जुआरियो विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित करने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जीडी शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डूंडासिवनी किशोर वामनकर के नेतृत्व मे ताश के पत्तो पर रुपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत का खेल खेलने वाले जुआरियो विरुध्द थाना डूंडासिवनी में दिनांक 28/09/2024 को मुखबिर सूचना पर ग्राम बरेलीपार खेत के पास मे कुछ व्यक्ति ताश के पत्तो पर रुपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत का खेल खेलकर अवैध धन अर्जित कर रहे हैं। जो उक्त सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना हुए जो ग्राम बरेलीपार तालाब के पास खेत मे कुछ लोग ताश के पत्तो पर रुपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का खेल खेलते दिखाई दिये। जो हमराह स्टाफ एवं गवाहों की मदद से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर जुआरियों को पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) सलीम उर्फ मस्सी उज्जमा उर्फ भैया पटरी पिता नजमुजमा खान उम्र 46 वर्ष नि. जगदम्बा सिटी थाना डूण्डासिवनी (2) शब्बीर उर्फ कैलाश पिता मलखान डागोर उम्र 40 साल निवासी मंगली पेठ थाना सिवनी कोतवाली (3) संतकुमार उर्फ नन्हू पिता हजारीलाल सराठे उम्र 40 साल निवासी सालीवाडा थाना कान्हीवाडा (4) दिनेश पिता तामसिंह वंदेवार उम्र 35 साल निवासी व्दारका नगर गली न.03 थाना सिवनी कोतवाली (5) गोविन्द पिता रामकुमार वंशकार उम्र 24 साल निवासी भोमा थाना कान्हीवाडा (6) दुर्गाप्रसाद पिता हंसलाल मसकरे उम्र 37 साल निवासी लावेरी थाना किरनापुर जिला बालाघाट (7) महेश पिता तिलकसिंह बम्हुरे उम्र 36 साल निवासी लावेरी थाना किरनापुर जिला बालाघाट के होना पाये जाने पर उक्त 07 आरोपियो के विरूध्द 13 जूआ एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया
जप्ती –
(1) जुआरियो के पास से 42,910 रुपये व फड से 32,000 रुपये जुमला 74,910/-रुपये नगद जप्त किया गया 02)- एक स्कार्पियो गाडी रजि.क्र.एम.पी.50 बी.सी. 1503 किमती 11,00,000/-रूपये
03)-एक स्प्लेंडर प्लस मो.सा. बिना नम्बर किमती 80,00,000/-रूपये कुल जुमला किमती 1254910/- रूपये
सराहनीय कार्य:-
निरीक्षक किशोर वामनकर, उप निरीक्षक गौरव धुर्वे, प्र.आर. 96 नितिन तुमराम, प्र.आर. 366 शेखर बघेल, प्र.आर. 62 अभिराज, आर. 149 विनोद बोपचे, चीता मे तैनात आर.290 हिमेंद्र सहारे, 513 आशीष ठाकरे, आर. 843 राजकुमार, आर. 189 संजय, आर 15 दयानंद, 103 अतुल एवं सायवर सेल से सउनि देवेन्द्र जयसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Author: Shourya Bharat Live
सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939