*टिमरी सनसनीखेज जघन्य हत्याकाण्ड के फरार 09 आरोपी 24 घंटे के अंदर दबोचे गये*
जबलपुर सौर्य भारत लाईव
*नाम गिरफ्तार आरोपी-*
1-पप्पू उर्फ नारायण साहू निवासी टिमरी
2-चंदू उर्फ चंद्रभान साहू निवासी टिमरी
3-दिनेश उर्फ दिन्नू साहू निवासी टिमरी
4-मनोज साहू निवासी टिमरी
5-सर्वेश साहू निवासी टिमरी
6-विवेक साहू निवासी टिमरी
7-अमित साहू निवासी टिमरी
8-प्रदीप साहू निवासी टिमरी
9-संदीप नामदेव उर्फ लाली उर्फ लुलिया निवासी टिमरी
दिनॉक 27-1-25 को प्रातः 10-24 बजे डायल 100 एफ.आरव्ही. वाहन पाटन को सूचना प्राप्त हुई कि जबलपुर पाटन रोड टिमरी तिराहा पर 2 पक्षों में विवाद होने से एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के 4 लोगों की हत्या कर दी गयी है। सूचना पर तत्काल डायल 100, चौकी नुनसर एवं थान पाटन की पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने पर पुलिस के द्वारा मौके पर घायल मुकेश दुबे एवं विपिन दुबे निवासी ग्राम टिमरी को पुलिस एवं परिजनो के द्वारा मुकेश दुबे को मडिकल कालेज जबलपुर एवं विपिन दुबे को स्वास्तिक अस्पताल जबलपुर में उपचारार्थ भर्ती कराया गया।
मेडिकल कालेज में मुकेश दुबे उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम टिमरी पाटन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि अपने परिवार के साथ रहकर खेती किसानी का काम करता है दिनंाक 27-1-25 की सुबह लगभग 9-30 बजे उसके मामा का लडका चंदन पाठक ने आकर बताया कि मनोज साहू आदि से टिमरी तिराहे पर झगडा हो गया है एैस कहते हुये चंदन वहां से टिमरी तिराहा तरफ चला गया। फिर वह विपिन की मोटर सायकल पर बैठकर विपिन के साथ टिमरी तिराहा पहुंचा जहॉ पुरानी रंजिश पर ग्राम टिमरी के रहने वाले पप्पू उर्फ नारायण साहू, चंदू उर्फ चंद्रभान साहू, दिनेश उर्फ दिन्नू साहू, मनोज साहू, संदीप नामदेव उर्फ लाली उर्फ लुलिया, अमित साहू, गॉव की तरफ से अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार से टिमरी तिराहे पर उतरे, लाली उर्फ लुलिया हाथ मे बका एवं अन्य सभी हाथों मे तलवार तथा सर्वेश साहू , महेश साहू हाथ मे लाठी एवं प्रदीप साहू अपने हाथ मे कुल्हाडी लिये था। सभी ने उक्त घातक हथियारों से लेस होकर एक राय होकर बलवा कर हमला कर उसके ममरे भाई सतीश पाठक उर्फ कुंजन उम्र 40 वर्ष, मनीष पाठक उर्फ चंदन उम्र 34 वर्ष तथा भतीजे समीर दुबे उम्र 20 वर्ष एवं अनिकेत दुबे उम्र 26 वर्ष सभी निवासी टिमरी की हत्या कर दी तथा उसे एवं विपिन केा जान से मारने की नियत से गम्भीर चोटें पहुॅचाई हैं। आरोपी पप्पू उर्फ नारायण साहू, चंदू उर्फ चंद्रभान साहू, दिनेश उर्फ दिन्नू साहू, मनोज साहू, सर्वेश साहू, महेश साहू, अमित साहू, प्रदीप साहू, लाली उर्फ लुलिया उर्फ संदीप नामदेव सभी निवासी ग्राम टिमरी के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 34/25 धारा 190, 191(2), 191(3),103, 109(1), बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटित हुई सनसनीखेज जघन्य घटना को गम्भीरता से लेते हुये कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा (भा.प्र.से.), पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.), कलेक्टर जबलपुर श्री दीपक कुमार सक्सेना (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) स्वयं घटना स्थल पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा आरोपियेां की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर जिले के बाहर रवाना की गयी।
गठित टीमो के द्वारा पतासाजी करते हुये फरार 09 आरोपियों को अभिरक्षा में लिया जाकर घटना के सम्बंध विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
प्रारम्भिक पतासजी पर घटना का कारण ज्ञात हुआ है कि टिमरी तिराहे पर चाय की दुकान पर चंदन पाठक एवं मनोज साहू के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया जिससे मनोज साहू अपने अन्य साथियों एवं रिश्तेदारों को घातक हथियारों से लैस होकर बुलवा लिया तथा मौके पर ही चंदन व कंुजन पाठक पर जानलेवा हमला कर हत्या कर दी, बीच बचाव करने आये अनिकेत दुबे एवं समीर दुबे की भी हत्या कर दी तथा मुकेश दुबे एवं विपिन दुबे को गम्भीर रूप से घायल कर क्रेटा कार से भाग गये।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियेां को 24 घंटे के अंदर पकडने मे एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/ उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री उदयभान बागरी, थाना प्रभारी पाटन श्री नवल सिंह आर्य, थाना प्रभारी गोहलपुर श्रीमति प्रतिक्षा मार्को , थाना प्रभारी शहपुरा श्री जितेन्द्र पाटकर, थाना प्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपाध्याय , अपराध थाना प्रभारी श्री शैलेष मिश्रा, चौकी प्रभारी यादव कालोनी श्री सतीष झारिया, चौकी प्रभारी बस स्टैण्ड उप निरीक्षक दिनेश गौतम, चौकी प्रभारी उखरी उप निरीक्षक संजय गुर्जर, क्राईम बंांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, अशोक मिश्रा, संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, रूपेश सिंह, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल, मुकेश परिहार, जे.पी. तिवारी, राघवेन्द्र सिंह , रवि सनोडिया, दिनेश दुबे, समरेन्द्र प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
Author: Shourya Bharat Live
सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939