#गिफ्ट_अ_डेस्क पहल में सहभागिता कर दानदाताओं ने 06 स्कूलों में अध्ययनरत 88 बच्चों के लिए उपलब्ध कराई डेस्क एवं बेंच
सिवनी मध्य्प्रदेश सौर्य भारत लाईव**
ग्राम पीपरदोन में आयोजित हुए संयुक्त कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री जैन ने की सहभागिता
दानदाताओं को किया प्रोत्साहित
#सिवनी / जिलें के शासकीय की विद्यालयों में अध्ययन करने वाले बच्चों की सुविधाओं के लिए कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन में सुगम कक्षा से सरल शिक्षा अभियान के अंतर्गत जन सहयोग से “गिफ्ट अ डेस्क” पहल चलाई जा रही हैं। जिससे बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, सामाजिक संगठन एवं गणमान्य नागरिक जुड़कर स्वेच्छा से स्कूलों को डेस्क गिफ्ट कर रहे हैं।
इसी क्रम में गुरुवार 1 मई को अभियान में सहभागिता कर जनपद पंचायत केवलारी के रतनपुर पंचायत अंतर्गत आने वाले 6 स्कूलो में 51 दानदाताओं ने कक्षा 1 से 5 वीं में अध्ययनरत 88 बच्चों के लिए अपनी समर्थ अनुसार राशि एकत्रित कर डेस्क बेंच दान दी। इस अवसर में ग्राम पिपरदोन में आयोजित हुए संयुक्त कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री जैन भी शामिल हुए। उन्होंने दानदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके सहयोग से इन स्कूलों में अध्ययन कर रहे तथा भविष्य में पढने वाले बच्चों को बड़ी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम के स्कूल में हमारे ग्राम के बच्चें ही अध्ययन करते हैं, अतः हमें इन्हें अपना स्कूल मानकर इनके उन्नयन कार्य में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल की सभी गतिविधियों में सहभागिता कर यह अध्ययन करने वाले बच्चों की बेहतर शिक्षा में हम सभी को सहयोगी होना चाहिए। कलेक्टर सुश्री जैन ने डेस्क पाकर उत्साहित बच्चों से प्रतिदिन स्कूल आने तथा मन लगाकर पढाई करने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर सुश्री जैन ने अभियान अंतर्गत वृहद स्तर पर डेस्क उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए सरपंच श्री मेहतलाल बरकड़े एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों का आभार माना।
इन दानदाताओं ने दिया डेस्क-
आदिवासी कौतुर किसान मजदूर कंपनी, श्री युवराज बिसेन, श्रीमती बबिता पन्द्रं, श्री श्याम सिंह वट्टी, श्री रामकुमार वट्टी, श्री झाडूलाल धुर्वे, श्री धनराज खंडाते, श्री परमानंद हरिनखेडे, श्री पुरन्द्रर सिंह अरिसागर, श्रीमती दुर्गा वट्टी, श्रीमती सुखवती वट्टी, श्रीमती शीला मर्सकोले, श्री मनोज कुमार मर्सकोल, श्री गिरजाशंकर राव, श्री बाबूलाल पटले, श्रीमती मनीषा बोपचे, श्रीमती आशा भगत, श्री अनिल पटले, श्रीमती किरण जागेश्वर, श्री सुनील भगत, श्रीमती पूजा बाहेश्वर, श्रीमती प्रेमा बाई मानेश्वर, श्री योगेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री दुर्गश नागेश्वर, श्री मेहतलाल बरकडे, श्री कत्तरलाल चौधरी, श्री दीलिप मरावी, श्रीमती दुर्गा कुमरे, श्री अतीक खान, श्री रणजीतसिंह ठाकुर, श्री नीलेश क्षीरसागर, श्रीमती मोलनबाई, श्री विजय कुमार चौधरी, श्री डारविन बिसेन, श्री श्याम सुंदर परिहार, श्रीमती द्रोपती वरकडे, श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत, श्री देवेन्द्र सिंह राजपूत, श्री हरिचंद्र इनवाती, श्री चीतेन्द्र पटले, श्रीमती उषा इनवाती, रीमती गीता अडमाचे, श्री भानू भरदिया, श्री विनोद कुमार वट्टी, श्री दीपक कुमार सनोडिया, श्री विपिन कुमार ग्वालवंशी, श्री रंजीत कुमार बिसेन, श्री लवनीनसिंह ग्वालवंशी, श्री बीएल वट्टी, श्री राजा भरतद्वाज, श्री चुनेन्द्र बिसेन, श्री श्याम सुंदर उइके, श्री भूपेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा डेस्क उपलब्ध कराई गई है।
सुनिये क्या कहा जिला कलेक्टर महोदया ने गिफ्ट अ डेस्क पर**
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के 1367 प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छोटे बच्चों के लिए अनुमानित 20347 डेस्क दानदाताओं से उपलब्ध कराने की ”गिफ्ट अ डेस्क” मुहिम चलाई जा रही है। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की जिले के फर्नीचर निर्माताओं के साथ हुई बैठक में फर्नीचर निर्माताओं द्वारा 2200 रूपयें के लागत मूल्य पर ही विद्यालयों में आवश्यकतानुसार गुणवत्तायुक्त फर्नीचर उपलब्ध कराने की सहमति दी गई है।
जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों, व्यापारी संघ, सामाजिक संगठनों और गणमान्य नागरिकों से अभियान में शामिल होकर स्वेच्छा से अपनी इच्छानुसार स्कूलों में डेस्क उपलब्ध कराने की अपील की गई है। गिफ्ट अ डेस्क अभियान से जुड़ने के लिए नागरिकगण https://sites.google.com/view/gift-desk/home पर अपना पंजीयन करा सकते हैं तथा पंजीयन उपरांत जिला स्तरीय कॉंल सेंटर से संपर्क किये जाने पर जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं। उक्त लिंक पर स्कूलों, आवश्यक डेस्क की जानकारी के साथ ही फर्नीचर निर्माताओं की सूची भी उपलब्ध है।

Author: Shourya Bharat Live
सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939