मुख्यमंत्री डॉ यादव ने खाद-बीज की उपलब्धता एवं सोयाबीन उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने खाद-बीज की उपलब्धता एवं सोयाबीन उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये

सौर्य भारत लाईव/
#सिवनी /मुख्यमंत्री डॉ यादव ने रबी सीजन के लिए खाद-बीज की उपलब्धता एवं सोयाबीन उपार्जन के लिए तैयारियों की समीक्षा की
डीएपी के स्थान पर एनपीके उर्वरक के उपयोग को प्रोत्साहित करने के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 28 सितम्बर को सभी संभागीय कमिश्नर एवं कलेक्टर्स की वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बैठक लेकर रबी सीजन के लिए खाद-बीज की उपलब्धता एवं समर्थन मूल्य पर सोयाबीन के उपार्जन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और अध‍िकारियों को दिशा निर्देश दिये। इस वीडियो कांफ्रेस में विधायक श्री दिनेश राय, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता सहित कृषि व उससे जुडे विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विडियो कांफ्रेस में अधिकारियों से कहा कि रबी सीजन में किसानों के लिए उर्वरक एवं बीज की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। प्रदेश के सभी जिलों में किसानों को खाद-बीज सुगमता से मिलना चाहिए और किसानों को इसके लिए परेशान ना होना पड़े ऐसी व्यवस्था बनाई जाये। किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाये । इसी प्रकार किसानों को डीएपी उर्वरक के स्थान पर एनपीके एवं नैनो यूरिया का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाये। प्रदेश में एनपीके उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नकली खाद-बीज का विक्रय करने वाले, खाद का अवैध रूप से भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने और ऐसे लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोयाबीन खरीदी केन्द्रों पर किसानों के लिए अच्छी व्यवस्था की जाये। खरीदी केन्द्रों पर किसानों के लिए पीने के पानी, छाया, बैठने की
व्यवस्था, सोयबीन को सूखाने की व्यवस्था एवं तौल कांटों की समुचित व्यवस्था होना चाहिए। इस दौरान बताया गया कि समर्थन मूल्य पर सोयाबीन के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 25 सितम्बर से प्रारंभ कर दिया गया है। किसानों का पंजीयन 20 अक्टूबर तक किया जायेगा। पंजीकृत किसानों से 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 तक समर्थन मूल्य 4892 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन की खरीदी की जायेगी।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने वीडियो कांफ्रेस में निर्देश दिये कि अतिवर्षा एवं पानी से जहां पर‍ भी किसानों की फसलों की क्षति पहुंची है, उन्हें फसल बीमा योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सर्वे का कार्य किया जाये। वर्षा के उपरांत खराब हो चुकी सड़कों एवं गड्ढों की मरम्मत एवं सुधार का कार्य प्राथमिकता से किया जाये। सड़कों पर आवारा मवेशी नजर ना आये। आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों को देखते हुए प्रदेश में कहीं पर भी कानून व्यवस्था की स्थिति में लापरवाही नहीं होना चाहिए।

Shourya Bharat Live
Author: Shourya Bharat Live

सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939

Leave a Comment

और पढ़ें

*पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरिक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आई.एस.ओ. सर्टिफिकेट हेतु अनिवार्य मानकों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर जबलपुर जिले के 16 थानों को मिला ‘‘आई.एस.ओ सर्टिफिकेट’’*

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool