//रेलवे मंडल के फर्जी नियुक्ति आदेश बनाने वाले गिरोह के सरगना को रतलाम पुलिस ने किया गिरफ्तार//

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

//रेलवे मंडल के फर्जी नियुक्ति आदेश बनाने वाले गिरोह के सरगना को रतलाम पुलिस ने किया गिरफ्तार//

सौर्य भारत लाईव/रतलाम

घटना का विवरण :- दिनांक 01/10/2024 को स्टेशन रोड़ पुलिस थाना के द्वारा *पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के ग्रुप C एवं ग्रुप D एवं TTE के पद के फर्जी नियुक्ति आदेश* जारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर कैसल होटल से दो आरोपी बिमलेन्द्र मिश्रा निवासी शहडोल एवं प्रकाश लोदी निवासी पन्ना को गिरफ्तार किया गया था और आरोपीयों से फर्जी दस्तावेज तैयार करने की सामग्री, लैपटॉप और फ़र्ज़ी रेलवे भर्ती के नियुक्ति आदेश भी जप्त किये गये थे और स्टेशन रोड़ पर *अपराध क्रमांक 1170/24 धारा 318,340(2),336(4),338,BNS* पंजीबद्ध किया गया था । उक्त आरोपीगणों ने पूछताछ पर रेलवे भर्ती बोर्ड रतलाम मंडल के फ़र्ज़ी दस्तावेज़ विक्रम पिता देवीलाल बाथव निवासी वरदान नगर रतलाम के साथ मिलकर तैयार करना बताया था जो आरोपी विक्रम बाथव गिरोह का सरगना थो जो उसके घर से फरार हो गया था ।

*पुलिस कार्यवाही–* आरोपी विक्रम बाथव की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित कुमार के द्वारा 10,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था, एवं आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के पालन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सतेन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ निरी. स्वराज डाबी एवं अनुसंधानकर्ता उप निरीक्षक प्रेमसिंह हटीला के नेतृत्व में टीम भी लगाई गई थी। उक्त टीम के द्वारा फरार आरोपी विक्रम बाथव को दिनांक 19.12.2024 की रात्री में गिरफ्तार किया गया, जिससे रेलवे के भर्जी नियुक्ति आदेश तैयार करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

*गिरफ्तार आरोपी – विक्रम बाथव पिता देवीलाल बाथव उम्र 45 साल निवासी वरदान नगर रतलाम म.प्र.*

*सराहनीय भूमिका –* फरार आरोपी विक्रम बाथव की गिरफ्तारी में निरी. स्वराज डाबी, उनि प्रेमसिंह हटीला, उनि कुलदीप देथरिया, आर. लोकेन्द्र सोनी, आऱ. हेमराज डामोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Shourya Bharat Live
Author: Shourya Bharat Live

सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939

Leave a Comment

और पढ़ें

*पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरिक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आई.एस.ओ. सर्टिफिकेट हेतु अनिवार्य मानकों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर जबलपुर जिले के 16 थानों को मिला ‘‘आई.एस.ओ सर्टिफिकेट’’*

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool