*सुनवारा चौकी प्रभारी मुकेश उपाध्याय को निलंबित कर केवलारी किया गया अटैच*
सिवनी सौर्य भारत लाईव//
सिवनी पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता के द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवम आरोपीयो की अदला बदली सहित सुनवारा चौकी की अनेको शिकायत पर चौकी प्रभारी मुकेश उपाध्याय को तुरंत निलंबित कर दिया गया है एवम उन्हें लाईन हाजिर न करते हुये केवलारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यलय अटैच कर जाँच सुरु कर दी गई है इस बड़ी कार्यवाही पर पूरे सिवनी जिला पुलिस विभाग में हड़कंप स मच गया है वही पुलिस कप्तान से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि जिला में किसी भी थाना या चौकी छेत्र में अगर विभाग का कोई भी अधिकारी थाना प्रभारी से लेकर सिपाही तक अपने कार्यो मे लापरवाही य किसी भी मामले मे हेर फेर करता हुआ पाया गया तो उसे छोड़ा नही जायगे शिकातय मिलने पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी गौरतलब है की जिला में जब से पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता ने पदभार सँभाला है तब से पुलिस विभाग में निलंबन की यह पहली कार्यवाही है
Author: Shourya Bharat Live
सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939