सिवनी JCB यूनियन की चुनाव प्रक्रिया हुई सम्प्पन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिवनी मध्य्प्रदेश

सौर्य भारत लाईव

विगत दिवस गुरुवार को जिला सीवनी मे जेसीबी यूनियन की चुनाव प्रक्रिया हुई सम्पन्न
कृष्णा लॉन में लीगल एडवाइजर संदीप तिवारी  के मार्गदर्शन में निर्वाचन अधिकारी राजा मुबीन खान  एवं कैलाश अवधिया  को नियुक्त किया गया निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में यूनियन के सदस्यों के द्वारा सर्व सहमति से जेसीबी यूनियन के अध्यक्ष पद पर दीपू कनौजिया को निर्वाचित किया गया,कार्यकारी अध्यक्ष बबलू सोमो
उपाध्यक्ष के पद पर राजू सनोडिया बांधी,सेकेट्री कैलाश अवधिया ,कोषाअध्यक्ष संदीप ठाकुर ,प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी वसीम रॉयल ,प्रभारी महामंत्री हेमंत ठाकुर (नट्टू), सह-सचिव राजा चौकसे ,सह-सचिव दुष्यंत बघेल ,सह-सचिव अरविंद राय  एवं कानीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष साजिद पटेल ,सिवनी ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सेनी ,बरघाट ब्लॉक अध्यक्ष रवि चौधरी  (बबलू),कुरई ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी डहरवाल  छपारा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चौहान ,लखनादौन ब्लॉक अध्यक्ष राहुल जायसवाल  को निर्वाचित किया गया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष दीपू कनौजिया  ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए धन्यवाद दिया और निर्वाचन अधिकारी राजा मुबीन खान  ने बताया जो ब्लॉक रह गये है उनके अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया जल्द की जाएगी एवं जिले में यूनियन का विस्तार कर के आगामी यूनियन की मीटिंग राखी जाएगी।

Shourya Bharat Live
Author: Shourya Bharat Live

सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939

Leave a Comment

और पढ़ें