*राजस्व अधिकारी आधुनिक तकनीक एवं कार्यप्रणाली से स्वयं को करें अपडेट-संभागायुक्त श्री दीपक सिंह।
सौर्य भारत लाईव, जिला बड़बानी
*संभागायुक्त श्री सिंह ने राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत बड़वानी जिले में ली अधिकारियों की बैठक।
राजस्व अधिकारियों का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण होकर सीधे जनता से जुड़ा होता है। अतः राजस्व अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली को इस प्रकार से रखे कि आमजन के कार्य सुलभता से हो और उन्हें कोई परेशानी न आये। राजस्व अधिकारी स्वयं को आधुनिक तकनीक के अनुसार अपडेट करें। राजस्व अधिकारियों के काम करने का तरीका ऐसा होना चाहिए कि उनके कार्य से आम जनता को संतुष्ट हो।
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने यह बात आज कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही। संभागायुक्त श्री सिंह ने राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत बड़वानी जिले में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित दिये कि यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण और शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सहायक है। उन्होंने निर्देश दिये कि अभियान अंतर्गत राजस्व अधिकारी लक्ष्य निर्धारित कर प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि राजस्व अधिकारी राजस्व महा अभियान के तहत नक्शा तरमीम, समग्र ईकेवायसी, लैण्ड मेपिंग के कार्य को प्रतिदिन पूर्ण करें। साथ ही मैदानी स्तर पर प्रभावी कार्य क्रियान्वयन सुनिश्चित कराये। उन्होंने निर्देश दिये कि आरसीएमएस पोर्टल से कोई भी प्रकरण समय सीमा से बाहर नहीं हो । अधिकारी स्वयं प्रकरणों की मॉनिटरिंग करें। आरबीसी 6(4) के तहत दर्ज प्रकरणों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के पूर्व एक बार तहसीलदार स्वयं जाकर स्थिति का परीक्षण करें। राजस्व अधिकारी अपनी टैबल का स्वयं निरीक्षण करें। कैलेण्डर बनाकर प्रकरण वार समीक्षा करें। बैठक में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश एवं श्रीमती विशाखा देशमुख, एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल, बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत सहित जिले के समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
Author: Shourya Bharat Live
सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939