मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने #लाड़ली_बहना हितलाभ वितरण कार्यक्रम एवं #हर_घर_तिरंगा_अभियान के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सौर्य भारत लाईव सिवनी/
#सिवनी / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को हितलाभ वितरण की तैयारियों एवं हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वीडियो कॉफ्रेंसिंग से जुड़े प्रदेश शासन के मंत्रीगणों से चर्चा कर सभी कलेक्टरों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आगामी 10 अगस्त को प्रस्तावित हितलाभ वितरण कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमत्री डॉ. यादव द्वारा सभी जिलों के अधिकारियों को 10 अगस्त को जिला स्तर, विकासखंड, निकायों तथा ग्राम और वार्डवार आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं लाड़ली बहनों की उपस्थिति में गरिमामय एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न किए जाए। कार्यक्रम के पूर्व लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के अवसर पर शासन द्वारा 250 रूपये की अतिरिक्त राशि प्रदाय किए जाने की जानकारी दी जाए तथा कार्यक्रम स्थल पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लाईव प्रसारण की व्यवस्था भी की जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी अधिकारियों विस्तृत दिशा-निर्देशन दिए। उन्होंने अधिकारियों को अभियान अंतर्गत प्रत्येक जिले में तिरंगा यात्रा, रैली तथा तिरंगा मैराथन जैसी गतिविधि आयोजित कर अभियान का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते हुए अधिकतम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वीडियो कॉफ्रेंसिंग में विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डेहरिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरन भलावी सहित अन्य जनपदों एवं नगरीय निकायों के अध्यक्ष की उपस्थिति रही।
Author: Shourya Bharat Live
सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939