खरीफ फसल बीमा की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक
सिवनी 08 अगस्त 24/ उपसंचालक कृषि श्री मौरिश नाथ ने जानकारी देकर बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांर्गत खरीफ फसलों की वर्ष 2024 अंतर्गत ऋणी/अऋणी कृषकों को अधिसूचित फसलों का प्रीमियम नामे कर बीमा करने की तिथी बढ़ाकर 16 अगस्त 24 तक कर दी गई है।
सौर्य भारत लाईव/
उन्होंने बताया कि उक्त तिथी के पूर्व जो भी किसान भाई अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा कराना चाहते है वे उक्त दिनांक के पूर्व संबंधित बैंक, संबंधित बैंक शाखा, CSC सेंटर, फसल बीमा पोर्टल, क्रॉप इन्श्योरेंस एवं बीमा कंपनी (AIC) के प्रतिनिधियों के द्वारा बीमा करवा सकते है। बीमा करवाने हेतु आवश्यक दस्तावेजः- अधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि संबंधित दस्तावेज, खसरा खतौनी की छायाप्रति, स्वाप्रमाणित बुआई प्रमाण पत्र।
Author: Shourya Bharat Live
सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939