मैहर सौर्य भारत/
मध्य प्रदेश के मैहर में देर रात काली प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल फायर इवेंट के दौरान मां काली की प्रतिमा में अचानक आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि फौरन आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। विसर्जन के लिए जा रही काली माँ की प्रतिमा पर रोड शो के दौरान आग भड़क उठी। इसका वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक घटना अमरपाटन कस्बे के आजाद चौक की है। जिस दौरान प्रतिमा में आग लगी उस समय सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। बताया जा रहा है कि पास में जल रहे अनार की चिंगारी से अचानक आग भड़क उठी। कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। काली माता की प्रतिमा के ऊपर बिजली के तार भी थे, अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
Author: Shourya Bharat Live
सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939