जबलपुर सौर्य भारत लाईव
– फार्म हाउस में चल रहे जुआ फड़ पर बरगी पुलिस की दबिश*
*👉फड़बाज मुकेश खत्री सहित 25 जुआरी गिरफ्तार , नगद 5 लाख 72 हजार 210 रूपये एवं 25 मोबाईल तथा 6 कार कीमती 25 लाख रूपये की जप्त*
जिला जबलपुर थाना बरगी अंतर्गत आज दिनंाक 2-11-24 की देर रात्रि विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर नर्मदा के तटीय क्षेत्र ग्राम खिरहनी स्थित गोटिया फार्म हाउस में बने मकान में दबिश देते हुये मदनमहल के मुकेश खत्री को नाल काटते हुये एवं 24 जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। जुए के फड़ एवं जुआरियों से 5 लाख 72 हजार 210 रूपये नगद एवं 25 मोबाइल फोन, तथा 6 कार किया सेल्टोस कार क्रमांक एमपी 20 जेड ए 3978, हुण्डई आई 20 क्रमांक एमपी 20 सीके 9281, हुण्डई क्रेटा क्रमांक एमपी 20 सीएच 1410, महिन्द्रा एक्सयूव्ही 700 क्रमांक एमपी 20 जेड एक 6200, महिन्द्रा स्कार्पियो एमपी 20 सी.एफ 8577, मारूती सुजुकी स्विफ्ट क्रमांक एमपी 20 जेड ई 5996 कीमती लगभग 25 लाख रूपये की जप्त करते हुये धारा 3/4 जुआ एक्ट के तहत कार्यावाही की गई।
Author: Shourya Bharat Live
सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939