सौर्य भारत लाईव/
दिनांक 01/10/2024 को नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की जिम्मेदार मर्दानगी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें महिलाओं की सुरक्षा एवं बच्चों के यौन शोषण से सुरक्षा तथा नगर रक्षा तथा ग्राम रक्षा समिति की अधिनियम एवं कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया एवं संकल्प लिया गया कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अपने उत्तरदायित्व का भरपूर परिचय देंगे इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता द्वारा नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को समाज में आम लोगों के एवं महिलाओं की सुरक्षा के दायित्व को पूरी तरह निर्वहन करने एवं पुलिस तथा प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गई कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जीडी शर्मा , जिले में नोडल अधिकारी के रूप में छिंदवाड़ा से एसडीओपी सौसर श्री सी डी नागर,अप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा श्री प्रदीप वाल्मीकि, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री आकांक्षा परस्ते ,नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पांडे उपस्थित थे।
कार्यक्रम में छिंदवाड़ा से एनजीओ श्री राकेश चौरसिया एवं महेंद्र तथा जिला सिवनी से अभियोजन शाखा से श्री शाहिद खान एवं नवीन पटेल तथा हेलो निर्भया महिला सशक्तिकरण मंच से श्री तेंभेरे जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समस्त थाना क्षेत्र से लगभग 200 ग्राम रक्षा नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लियाएवं संकल्प लिया कि सामुदायिक सुरक्षा और जिम्मेदार मर्दानगी के रूप में ग्राम रक्षक नगर रक्षा समितियां की भूमिका पुलिस और प्रशासन के सहयोगी रहेगी। साथी पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार सभी सदस्यों एवं आए हुए सहभागियों को साइबर सुरक्षा के संबंध में भी जानकारी दी गई।

Author: Shourya Bharat Live
सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939