उज्जैन पुलिस
दिनांक 04.08.24
सौर्य भारत लाईव उज्जैन/
▪️उज्जैन पुलिस द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान व हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में किया गया पौधारोपण।
▪️समस्त शहर/ग्रामीण थाना परिसरों व पुलिस लाईन में रोपित किए गए पौधे।
▪️पुलिस अधीक्षक द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता निभाने की कि गई अपील।
उज्जैन पुलिस द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान व हरियाली अमावस्या के अवसर पर शहर में 5100 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके अन्तर्गत सम्पूर्ण शहर एवम् ग्रामीण थाना क्षेत्रों में पौधारोपण किया गया
इसी क्रम में उज्जैन पुलिस द्वारा समस्त थानों,पुलिस लाईन परिसर व अनेक जगहो पर रुद्राक्ष,बिल्वपत्र,पीपल, शमी,केले आदि के पौधे रोपकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।
साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने परिवार के साथ पुलिस लाईन में पौधा रोपण कर प्रकृति को समर्पित इस पर्व पर आम जन से अधिक से अधिक पौधे लगाने और पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की गई।
Author: Shourya Bharat Live
सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939