भाजपा कार्यालय में किशोर जयंती पर द ग्रेट ग्रैंड किशोर नाइट
सौर्य भारत लाईव सिवनी/
सिवनी :- स्टेडियम म्यूजिकल ग्रुप सिवनी के तत्वाधान में स्वर्गीय किशोर कुमार जी की जयंती के शुभ अवसर पर 4 अगस्त को द ग्रेट ग्रैंड किशोर नाइट का आयोजन भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सिवनी में सायं 07 बजे से किया जा रहा है कार्यक्रम में सिवनी शहर के श्रेष्ठ कलाकारों के द्वारा स्वर्गीय किशोर दा को गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जाएगी ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आलोक दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए उभरते हुए कलाकारों को गायन एवं विविध प्रस्तुतियों के लिए गौरवशाली मंच प्रदान करना है ताकि स्टेडियम में आने वाले छात्र-छात्राओं, व्यायाम करने वाले महिला पुरुष एवं समस्त जन की प्रतिभा को उभारा जा सके । स्टेडियम ग्रुप गायन के क्षेत्र में प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ उनकी हर संभव मदद करता है । संगीत के साथ ही अन्य क्षेत्र में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को स्टेडियम ग्रुप के सदस्य सहयोग के लिये तत्पर्य रहते है । इस पवित्र कार्य के लिये गु्रप के सदस्य ही सहयोग करते है इसके लिये किसी प्रकार कोई धन संग्रह नहीं किया जाता ।
आप सभी गणमान्य नागरिकों का स्टेडियम म्यूजिकल ग्रुप हृदय से स्वागत करता है ।
Author: Shourya Bharat Live
सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939