मोगलीलैंड में मैराथन 22 सितंबर को

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मोगलीलैंड में मैराथन 22 सितंबर को
➖➖

सिवनी
मोगली और बघीरा के घर में पहुंचेंगे देश भर के धावक
➖➖
#पेंच_नेशनल_पार्क में पहली बार हो रहा मैराथन का आयोजन
➖➖
#सिवनी। मोगली और बघीरा का घर माने जाने वाले पेंच नेशनल पार्क में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने पर लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में सफलता पूर्वक ट्रेकिंग के बाद अब मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और पेंच टाइगर रिजर्व द्वारा यहां पर पहली बार मोगलीलैंड हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा समर्थित यह दौड़ 22 सितंबर को होगी, इसके लिए रजिस्ट्रेशन किए जा रहें है। मोगली लैंड हाफ मैराथन में शामिल होने लिए https://www.townscript.com/e/MHM2024 पर संपर्क किया जा सकता है। अब तक देश के अनेक शहरों से कई धावक हाफ मैराथन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। हाफ मैराथन के लिए तीन वर्ग बनाए गए हैं, पहला मोगली की चुनौती (21.1 किलोमीटर), दूसरी बघीरा का पानी छींटा ( 10 किमी) और तीसरा बालू की फन रन ( 5 किमी) है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की अनुपम पहल पर देश-प्रदेश के धावकों को पेंच नेशनल पार्क के भीतर रोमांचक दौड़ में शामिल होने का मौका मिल रहा है। जंगल के अंदर हरे-भरे रास्तों पर रोमांचक हाफ मैराथन दौड़ पर्यटकों व धावकों के लिए जीवन का अविस्मरणीय याद रहेगी।
-मानसूनी सीजन में पेंच नेशनल पार्क में पर्यटन एक्टिविटी का एक हिस्सा मैराथन दौड़ है, जिसको लेकर धावकों में उत्साह देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड देश-विदेश के पर्यटकों को रिपॉन्सबल टूरिज्म दे रहा है, जिससे प्रदेश में आने वाले पर्यटक भी बढ़ रहें हैं। यह गतिविधियां आगे भी जारी रहेंगी – सुश्री बिदिशा मुखर्जी, एएमडी
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड

Shourya Bharat Live
Author: Shourya Bharat Live

सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939

Leave a Comment

और पढ़ें

*पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरिक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आई.एस.ओ. सर्टिफिकेट हेतु अनिवार्य मानकों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर जबलपुर जिले के 16 थानों को मिला ‘‘आई.एस.ओ सर्टिफिकेट’’*

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool