*केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निभाया अपना वादा , गंगा दीदी के कैंटीन पहुँच जमकर खाया खाना , साथ में विडीओ बनाकर किया प्रचार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

**केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निभाया अपना वादा , गंगा दीदी के कैंटीन पहुँच जमकर खाया खाना , साथ में विडीओ बनाकर किया प्रचार **

सौर्य भारत लाईव/

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने तीन दिवसीय लोकसभा क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन गुना में विभिन्न कार्यक्रम व बैठक में शामिल हुए । संध्या 6 बजे से शुरू होने वाली कलेक्रेट में ज़िले के विकास की अधिकारियों के संग रिव्यू मीटिंग से पहले वो आजीविका दीदी की कैंटीन में पहुँचे । देखे विडियो

केंद्रीय मंत्री ने कुछ समय पहले हितग्राही सम्मेलन में कैंटीन को चलाने वाली गंगाबाई की तारीफ़ की थी की कैसे अपने शौक़ को रोज़गार में परिवर्तन करना है उसी समय मंच से अगली बार जब भी वे कलेक्टरेट पहुँचेंगे तो उसके कैंटीन में खाना ज़रूर खाएँगे ।

आज कलेक्ट्रेट की बैठक से पहले वो अपने वायदे को पूरे करने के लिए गंगाबाई के कैंटीन पहुँचे । केंद्रीय मंत्री ने गंगाबाई व अन्य आजीविका दीदी से जो व्यंजन आज बना है उसे परोसने के लिए कहा , इसके बाद सभी आजीविका दीदी अलग अलग व्यंजन लेकर आई । केंद्रीय मंत्री ने गंगा बाई से दाल चावल के लिए पूछा , इसके बाद उन्हें गंगा बाई द्वारा बनाया गया दाल चावल परोसा गया।

केंद्रीय मंत्री ने सभी व्यंजन व चावल दाल को खाया व खाने की खूब तारीफ़ भी की ।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोजन करने के बाद गंगाबाई को अपनी ख़ुशी से शगुन दिया एवं सभी के सामने गंगाबाई के कैंटीन में आकर खाना खाने के लिए सभी को आग्रह किया ।

केंद्रीय मंत्री ने एक ख़ास विडीओ मेसेज आजीविका दीदी कैंटीन के सदस्यों के साथ मिलकर बनाया और कहा कि यहाँ आइए व गंगाबाई जी के हाथ का स्वादिष्ट व स्वच्छ भोजन खाइए और अपना एक किलो वजन बढ़ाइए!

Shourya Bharat Live
Author: Shourya Bharat Live

सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939

Leave a Comment

और पढ़ें

*पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरिक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आई.एस.ओ. सर्टिफिकेट हेतु अनिवार्य मानकों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर जबलपुर जिले के 16 थानों को मिला ‘‘आई.एस.ओ सर्टिफिकेट’’*

पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) द्वारा जोन के पुलिस अधीक्षकों को मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेेतु आदेशित किया गया है।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

*पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरिक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आई.एस.ओ. सर्टिफिकेट हेतु अनिवार्य मानकों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर जबलपुर जिले के 16 थानों को मिला ‘‘आई.एस.ओ सर्टिफिकेट’’*

पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) द्वारा जोन के पुलिस अधीक्षकों को मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेेतु आदेशित किया गया है।