सिवनी जिलास्तरीय #जनसुनवाई में प्राप्त हुए 148 आवेदन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जिलास्तरीय #जनसुनवाई में प्राप्त हुए 148 आवेदन

सिवनी सौर्य भारत लाईव,

#सिवनी/ प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर सुश्री संस्‍कृति जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय एवं अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप तथा अपर कलेक्‍टर सुश्री सुनीता खंडायत सहित सभी विभागाधिकारियों की उपस्थिति रही।

मंलवार 30 जुलाई को आयोजित हुई जिलास्तरीय जनसुनवाई में ग्राम खवासा निवासी मजीद बेग शाबाना बेग द्वारा गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाये जाने विषयक, शहीद वार्ड निवासी फिजा परवीन द्वज्ञरा परविार समग्र आईडी बनाये जाने विषयक, ग्राम परतापुर भैरोगंज निवासी रोहित दुबे एवं अन्य द्वारा नाली की साफ सफाई करावाने विषयक, ग्राम नरेला निवासी विवेक सनोडिया द्वारा कम्प्यूटर नक्शा की त्रुटि सुधार कर रजिष्ट्री अनुसार बंटवारा कराये जाने विषयक, ग्राम मुंडरई खुर्द निवासी नंदकिशोर चंद्रवंशी द्वारा नल जल योजना संबंधी शिकायत का निराकरण किये जाने विषयक, ग्राम भाडीवाड़ा थाना डूंडासिवनी निवासी रेखा मेश्राम द्वारा अधिक वर्षा होने के कारण मकान की क्षति पूर्ति दिलाये जाने विषयक, ग्राम बकोडी निवासी ब्रजमोहन सनोडिया द्वारा राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज न किये जाने विषयक, ग्राम कारीरात निवासी सेवकराम निर्मलकर द्वारा पूर्व समस्या का निवारण न होने विषयक, ग्राम धूमा निवासी सुक्का बाई द्वारा वन विभाग का पट्टा प्रदाय करने विषयक, सिवनी निवासी आबिद खान द्वारा निर्माण कार्य का भुगतान न करने विषयक, ग्राम नगझिर बरघाट निवासी हारोबाई तेकाम द्वारा आर्थिक सहायता राशि प्रदान किए जाने विषयक, समस्त शांती कालोनी तहसील धनौरा निवासी द्वारा बारिश का पानी घरों में घुसने से जानमाल की हानि की शिकायत विषयक, ग्राम लखनवाडा निवासी श्यामलाल बागरी द्वारा क्षतिपूर्ति राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम बलारपुर निवासी गौतम सिंह जोगी द्वारा कार्यवाही करने विषयक,धनौंरा निवासी बोधसिंह उइके द्वारा कार्यवाही न किये जाने विषयक, ग्राम बंडोल निवासी चंदकिशोर धुर्वे द्वारा फसल नुकसानी एवं किसान सम्मान निधी राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम जैतपुरकला निवासी हरीराम बघेल द्वारा फसल मुआवजा दिलाये जाने विषयक, ग्राम भालीवाडा निवासी अजय ठाकुर द्वारा गेहूं बिक्री का पेमेंट न किये जाने विषयक, ग्राम बंजारी निवासी फईमा बी द्वारा खाद्यान्न पर्ची बनाये जाने विषयक सहित कुल 148 आवेदन प्राप्त हुए। जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण के निर्देश अपर कलेक्टर श्री चिनाप ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।

Shourya Bharat Live
Author: Shourya Bharat Live

सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939

Leave a Comment

और पढ़ें

*पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरिक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आई.एस.ओ. सर्टिफिकेट हेतु अनिवार्य मानकों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर जबलपुर जिले के 16 थानों को मिला ‘‘आई.एस.ओ सर्टिफिकेट’’*

पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) द्वारा जोन के पुलिस अधीक्षकों को मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेेतु आदेशित किया गया है।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

*पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरिक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आई.एस.ओ. सर्टिफिकेट हेतु अनिवार्य मानकों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर जबलपुर जिले के 16 थानों को मिला ‘‘आई.एस.ओ सर्टिफिकेट’’*

पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) द्वारा जोन के पुलिस अधीक्षकों को मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेेतु आदेशित किया गया है।