आयुष मंत्री श्री Inder Singh Parmar ने आज मंत्रालय स्थित प्रतिकक्ष में आयुष विभाग की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आयुष मंत्री श्री Inder Singh Parmar ने आज मंत्रालय स्थित प्रतिकक्ष में आयुष विभाग की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की।

मध्य्प्रदेश सौर्य भारत,,

मंत्री श्री परमार ने “सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन” के लिए कृत कार्यों एवं आगामी कार्ययोजना पर व्यापक चर्चा की।

 

 

मंत्री श्री परमार ने सिकल सेल एनीमिया रोग के उन्मूलन के लिए मानवीय भावानुरूप दृष्टिकोण स्थापित कर सामाजिक अभियान के रूप में दृढ़ता से क्रियान्वयन करने को कहा।

श्री परमार ने प्रदेश के 89 जनजातीय बाहुल्य विकासखंडों में चिन्हांकन कर जांच, निगरानी एवं जागरूकता के लिए क्रियाशील व्यवस्था बनाई जाए और इसके क्रियान्वयन की निगरानी विभागीय अधिकारियों द्वारा किए जाने के निर्देश दिए।

मंत्री श्री परमार ने ऐसे समस्त आयुष औषधालयों में आयुष चिकित्सकों, औषधि एवं आवश्यक संसाधन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

मंत्री श्री परमार ने “सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन” के लिए व्यापक “मानक संचालन प्रक्रिया (SOP)” तैयार करने को भी कहा। स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख सचिव आयुष श्री अनिरुद्ध मुखर्जी एवं आयुक्त आयुष श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Shourya Bharat Live
Author: Shourya Bharat Live

सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939

Leave a Comment

और पढ़ें