अजब SDM साहब का गजब सरकारी फरमान, ‘सभी पटवारी भगाएं आवारा जानवर’; मंत्री बोले- यह तो राष्ट्र सेवा है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतिकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
प्रतिकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश में एक जिले के SDM ने गजब सरकारी फरमान जारी किया है। छतरपुर जिले के बिजावर एसडीएम ने पटवारी को सड़कों पर बैठी आवारा पशुओं को गौशाला भेजने के लिए आदेश दिया है। इसके बाद से ही राज्य की राजनीति में हलचल मची हुई है। पटवारी इस आदेश का विरोध कर रहे हैं तो विपक्ष सरकार को निशाने पर ले रहा है।

आवारा पशुओं को रात में भेजें गौशाला

बिजावर एसडीएम ने अपने आदेश में लिखा सड़क पर आवारा पशुओं के जमाव के चलते मार्ग में दुर्घटना को कम करने के लिए पटवारी, सचिव, कोटवारों को शाम 6:00 से रात 10:00 आवारा पशुओं को गौशाला भेजने की ड्यूटी लगाई जाती है। इस पर पटवारियों ने एसडीएम के आदेश का विरोध शुरू कर दिया। पटवारियों ने कहा कि हमारे पास राजस्व संबंधी सीमांकन नामांकन जैसे महत्वपूर्ण काम होते हैं, ऐसे में गाय भागने की जिम्मेदारी हमें मंजूर नहीं है। वहीं, आगे गया कहा कि आदेश नहीं हुआ वापस तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेंगे।

बिजावर SDM का आदेश

Image Source : INDIA TV

बिजावर SDM का आदेश

विपक्ष ने सरकार को घेरा

इधर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मामले पर सरकार को घेरा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा,” अब एक पटवारी हो चाहे शिक्षक हो रात को 6:00 बजे से 10:00 बजे तक रोड पर गाय बैल हांकने का काम दे रही है तो आप समझ सकते हो कि सरकार किस प्रकार से उन कर्मचारियों को हीन भावनाओं से देखते हैं। मैं समझता हूं कि वह (पटवारी व शिक्षक) एक महत्वपूर्ण इकाई है उन्हें सम्मान देना चाहिए।”

आगे कहा,”सरकार गाय की बात तो करती है, पर गाय के लिए खजाने में पैसा रखती है, लेकिन खजाने का पैसा किसके हाथ में जाता है यह नहीं पता? पटवारी से, शिक्षकों से, कर्मचारी से शाम को 6:00 बजे से रात की 10:00 बजे तक गाय-बैल हटवाना अगर आपने प्रावधान की व्यवस्था की है तो उन्हें नए बजट में प्रोविजन करें, आप इनको लगाकर इस काम पर लगाकर क्या बाकी गतिविधियां, जो सरकार की जमीन स्तर की गतिविधियां हैं, क्या बंद करना चाहती हैं।”

यह तो राष्ट्र सेवा है- मंत्री 

इधर सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा, “मानवता के नाते अगर कर रहे काम तो गलत नहीं, अच्छी बात है बुरी बात नहीं है। मैं भी लोगों से कहता हूं कोई भी व्यक्ति हो आम आदमी हो गाय को गौशाला तक पहुंचा दे तो यह राष्ट्र की सेवा है। पटवारी के पास बहुत सारे काम होते हैं ये मैं समझता हूं। वैसे इसमें कोई बुराई नहीं है संविधान में ऐसा लिखा नहीं है फिर भी मानवता है मानवता के आधार पर कोई भी कह सकता है कलेक्टर भी कह सकते हैं गाय बैठी है सहयोग करें, मैं इस पर एसडीएम से बात करूंगा।

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेशः पुलिस थाने में सुंदरकांड के पाठ पर विवाद, दिग्विजय सिंह बोले- किस कानून के तहत मिली परमिशन?

कांग्रेस में भड़क रही अंतर्कलह की आग, अलका लांबा ने महिला पदाधिकारी को दी जूते मारने की धमकी

Source link

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

*पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरिक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आई.एस.ओ. सर्टिफिकेट हेतु अनिवार्य मानकों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर जबलपुर जिले के 16 थानों को मिला ‘‘आई.एस.ओ सर्टिफिकेट’’*

पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) द्वारा जोन के पुलिस अधीक्षकों को मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेेतु आदेशित किया गया है।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

*पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरिक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आई.एस.ओ. सर्टिफिकेट हेतु अनिवार्य मानकों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर जबलपुर जिले के 16 थानों को मिला ‘‘आई.एस.ओ सर्टिफिकेट’’*

पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) द्वारा जोन के पुलिस अधीक्षकों को मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेेतु आदेशित किया गया है।