पति की लंबी उम्र के लिये महिलाओ ने रखा करवाचौथ व्रत एवम अखण्ड सौभाग्यवति हेतु किया चाॅद का दीदार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अखण्ड सौभाग्यवति हेतु किया चाॅद का दीदार
सिवनी। /सौर्य भारत लाईव

करवा चैथ का त्यौहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है उसी तारतम्य में रविवार को भी संपूर्ण भारत वर्ष में करवा चैथ का व्रत त्यौहार मनाया गया ,इस त्यौहार में महिलाओं को चांद का इंतजार रहा है,यह वह पल रहा ,जिसमें महिलायें सज संवरकर पूरे दिन निर्जला रहकर पूरे दिन व्रत किया जिसके बाद शाम को चांद को अर्ध देकर व्रत तोडा गया। करवा चैथ के दिन माता पार्वती और गणेश जी का पूजन विधि विधान से किया गया,जिसके बाद करवा चैथ की व्रत कथा सुनी गई जो कि अनिवार्य माना जाती है,एक मान्यता ऐसी भी इससे महिलायें अखण्ड सौभाग्यवति होने के लिये यह व्रत करती है।

सजे बाजार बढ़ी रौनक —– 
करवा चैथ को लेकर सिवनी के बाजार बुधवारी बाजार,शुक्रवारी बाजार, नेहरू रोड, भैरोगंज,शंकर मढिया,छिंदवाड़ा चैक में रौनक देखी गई , जहां पर जगह-जगह त्यौहारों के द्वारा पूजन व्रत सामग्री करवा इत्यादी बेचे गई तो, वहीं महिलाओं के सोला श्रृंगार वस्त्र भंडार में महिलाओं की भीड़ देखी गई।

किया सोलह श्रृंगार —-
इस दिन महिलायो ने सोलह श्रृंगार कर व्रत किया और अपने हाथों में मेंहदी सजाई इस अवसर पर सुहागन महिलाओ ने दुल्हन की तरह मैकअप,श्रृंगार कर अपने पति परमेश्वर की दीर्घायु के लिए व्रत किया।

Shourya Bharat Live
Author: Shourya Bharat Live

सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939

Leave a Comment

और पढ़ें

*पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरिक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आई.एस.ओ. सर्टिफिकेट हेतु अनिवार्य मानकों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर जबलपुर जिले के 16 थानों को मिला ‘‘आई.एस.ओ सर्टिफिकेट’’*

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool