मंडला जिले में युवा और युवतियों को आर्मी में भर्ती होने का सुनहरा अवसर मिलेगा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडला जिले में युवा और युवतियों को आर्मी में भर्ती होने का सुनहरा अवसर मिलेगा

सौर्य भारत लाइव मंडला/

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट योजना की समीक्षा की

अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट योजना का शुभारंभ 17 सितंबर को होगा

—————————-
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि मंडला जिले के युवाओं और युवतियों को आर्मी में भर्ती होने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए 17 सितंबर से अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट योजना प्रारंभ की जाएगी। इस योजना के तहत युवा और युवतियों को आर्मी में भर्ती होने के लिए फिजिकल और परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे युवा और युवतियों की भर्तियां आर्मी में हो सके और यह अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट योजना सफल हो सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा गुरूवार को रानी फूलकुंवर बाई पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट योजना की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर आकिप खान प्राचार्य श्री आरके परोहा सहित पायलट प्रोजेक्ट योजना से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इस योजना से जुड़े सभी अधिकारियों को पूरी निष्ठा के साथ इस प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए 90 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थियों का चयन होना जरूरी है। इसलिए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन करें।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट योजना में 20 वर्ष के आयु तक के युवा और युवतियों का चयन कर उनका पंजीयन किया जाएगा। जिसमें युवा और युवतियों की अधिकतम संख्या 50 होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत युवा और युवतियों को दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद जैसी शारीरिक गतिविधियाँ कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि युवा और युवतियों को प्रशिक्षण देने के लिए सेना से रिटायर्ड अधिकारी एवं कर्मचारियों से संपर्क किया जाएगा। जिससे आर्मी में भर्ती होने के लिए युवा और युवतियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत युवा और युवतियों को परीक्षा की तैयारी के लिए कक्ष आवंटित करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारियाँ कराई जा सके। उन्होंने इसके लिए क्लासरूम में प्रोजेक्टर, इंटरनेट कनेक्शन एवं बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत युवा एवं युवतियों को प्रतिदिन ढाई-ढाई घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए आईटीआई प्राचार्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत पंजीयन होने वाले युवा एवं युवतियों की आयु और योग्यता निर्धारित की है। जिसके आधार पर इनका पंजीयन कर प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा।

Shourya Bharat Live
Author: Shourya Bharat Live

सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939

Leave a Comment

और पढ़ें

*पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरिक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आई.एस.ओ. सर्टिफिकेट हेतु अनिवार्य मानकों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर जबलपुर जिले के 16 थानों को मिला ‘‘आई.एस.ओ सर्टिफिकेट’’*

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool