प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 तक कर सकेंगे आवेदन…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 तक कर सकेंगे आवेदन…

सौर्य भारत लाईव, वाराणसी

वाराणसी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए प्रतिभाशाली युवा 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल वर्क, विज्ञान एवं तकनीक, पर्यावरण, कला-संस्कृति के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को प्रदान किया जाता है। आवेदन करने वाले बच्चों की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

यदि आपके बच्चे में असाधारण प्रतिभा है और बच्चे ने विशेष उपलब्धि प्राप्त की है तो उसे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सम्मान कई क्षेत्रों में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए एक से अधिक श्रेणियों में प्रति वर्ष दिया जा जाता है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई 2024 आवेदन करने की अंतिम तिथि है।

 

ऐसे करें आवेदन

वाराणसी जिले से ऐसे बच्चे, जिन्होंने उपर्युक्त क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो, वह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की वेबसाइट https://awards.gov.in/पर जाकर पात्रता एवं आवेदन पत्र भरने के नियम व शर्तों का पालन करते हुए 31 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले अपना यूजर नेम, पासवर्ड बनाकर लॉग इन करना होगा, उसके बाद आवेदन कर करना होगा।

Shourya Bharat Live
Author: Shourya Bharat Live

सौर्य भारत लाईव ,,बदलते भारत की आवाज हमसे जुड़ने के लिये सम्पर्क करे 9131310939

Leave a Comment

और पढ़ें

*पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरिक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आई.एस.ओ. सर्टिफिकेट हेतु अनिवार्य मानकों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर जबलपुर जिले के 16 थानों को मिला ‘‘आई.एस.ओ सर्टिफिकेट’’*

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool